जग बहता पाणी रे
सब आणी-जाणी रे
कितनी पुराणी रे
राजा-रानी की, सुनल्यो कहाणी रे
एक काशी का था राजा, और एक थी राणी
दिन भर लड़ते थे दोनों, कहती मारी नानी
एक काशी का था राजा, और एक थी राणी
दिन भर लड़ते थे दोनों, कहती मारी नानी
वोह माड़ा सा डोगरा, थोडा बंगाली
आई वोह दूर देस से, थी वोह मुल्तानी
यो सब है थारी माया, क्या जोखा खेल रचाया
दोनों का भाग मिलाया, रामजी
चंदा चकोरी सी हाँ ऐसी जोड़ी थी
राजा-राणी की, राजा-राणी की
ना कोई होई थी, ना कोई होणी थी
राजा-राणी सी, राजा-राणी सी
एक दिन दोनों में जमके हुई लड़ाई
दोनों ने एक-दूजे को आँख्या दिखाई
राणी के मन में जाणे फिर क्या समाई
छोड्या महल चुपके से, रात जो आई
यो सब है थारी माया, क्या भारी खेल रचाया
दर दर उनको भटकाया, रामजी
चंदा चकोरी सी हाँ ऐसी जोड़ी थी
राजा-राणी की, राजा-राणी की
कहरे सारे यही, लड़ते है क्यूँ युही
राजा-राणी सी, राजा-राणी सी
पल भर को बिछड़ी जो राणी
राजा की आँख्या खुल गयी
भेजा संदेसा उनको, हुई भूल आजा
तू ही जो ना राणी सा, मैं कैसा राजा
यो सब है थारी माया, क्या जोखा खेल रचाया
और सोया प्रेम जगाया, रामजी
राजा बोलो राणी रे, जितना भी लड़ियों
अब ना बिछडियो राणी जी
फिर क्या हुआ
यो सब है थारी माया, साँसों का सांज सजाया
और प्रेम का राग बढाया, रामजी
चंदा चकोरी सी हाँ ऐसी जोड़ी थी
राजा-राणी की, राजा-राणी की
फिर ना लडे कभी, जीरे ख़ुशी ख़ुशी
राजा-राणी जी, राजा-राणी जी
चंदा चकोरी सी हाँ ऐसी जोड़ी थी
राजा-राणी की, राजा-राणी की
फिर ना लडे कभी, जीरे ख़ुशी ख़ुशी
राजा-राणी जी, राजा-राणी जी
राजा-राणी जी, राजा-राणी जी
राजा-राणी जी, राजा-राणी जी
राजा-राणी जी, राजा-राणी जी
राजा-राणी जी, राजा-राणी जी
बोल काशी के राजा-राणी की, जय
सब आणी-जाणी रे
कितनी पुराणी रे
राजा-रानी की, सुनल्यो कहाणी रे
एक काशी का था राजा, और एक थी राणी
दिन भर लड़ते थे दोनों, कहती मारी नानी
एक काशी का था राजा, और एक थी राणी
दिन भर लड़ते थे दोनों, कहती मारी नानी
वोह माड़ा सा डोगरा, थोडा बंगाली
आई वोह दूर देस से, थी वोह मुल्तानी
यो सब है थारी माया, क्या जोखा खेल रचाया
दोनों का भाग मिलाया, रामजी
चंदा चकोरी सी हाँ ऐसी जोड़ी थी
राजा-राणी की, राजा-राणी की
ना कोई होई थी, ना कोई होणी थी
राजा-राणी सी, राजा-राणी सी
एक दिन दोनों में जमके हुई लड़ाई
दोनों ने एक-दूजे को आँख्या दिखाई
राणी के मन में जाणे फिर क्या समाई
छोड्या महल चुपके से, रात जो आई
यो सब है थारी माया, क्या भारी खेल रचाया
दर दर उनको भटकाया, रामजी
चंदा चकोरी सी हाँ ऐसी जोड़ी थी
राजा-राणी की, राजा-राणी की
कहरे सारे यही, लड़ते है क्यूँ युही
राजा-राणी सी, राजा-राणी सी
पल भर को बिछड़ी जो राणी
राजा की आँख्या खुल गयी
भेजा संदेसा उनको, हुई भूल आजा
तू ही जो ना राणी सा, मैं कैसा राजा
यो सब है थारी माया, क्या जोखा खेल रचाया
और सोया प्रेम जगाया, रामजी
राजा बोलो राणी रे, जितना भी लड़ियों
अब ना बिछडियो राणी जी
फिर क्या हुआ
यो सब है थारी माया, साँसों का सांज सजाया
और प्रेम का राग बढाया, रामजी
चंदा चकोरी सी हाँ ऐसी जोड़ी थी
राजा-राणी की, राजा-राणी की
फिर ना लडे कभी, जीरे ख़ुशी ख़ुशी
राजा-राणी जी, राजा-राणी जी
चंदा चकोरी सी हाँ ऐसी जोड़ी थी
राजा-राणी की, राजा-राणी की
फिर ना लडे कभी, जीरे ख़ुशी ख़ुशी
राजा-राणी जी, राजा-राणी जी
राजा-राणी जी, राजा-राणी जी
राजा-राणी जी, राजा-राणी जी
राजा-राणी जी, राजा-राणी जी
राजा-राणी जी, राजा-राणी जी
बोल काशी के राजा-राणी की, जय