Movie/Album : कैलासा (2007)
Music By : कैलाश खेर, परेश कामथ, नरेश कामथ
Lyrics By : कैलाश खेर
Performed By : कैलाश खेर
चल बुल्ला चल ओत्थे चलिए
जित्थे सारे अन्हें
ना कोई साड्डी जात पिच्छाने
ना कोई सानु नन्हें
लाल पड़ा बाज़ार में रहा धूल लपटाए
नुखरे ठोकर मारे सुधरों ने लिया उठाय
दलाली लालन की
ये हाल जहाँ का लोकी पंजवेले
कर देने मज़ा का आशिक हरवेले
झूमो रे... गाओ रे...
साहेब मेरा बाणिया करता बणज ब्योपार
बिन डंडी बिन पालने तोल रहा संसार
नाम खुदा का लोकी पंजवेले..
तेरी काया नगर में राम-राम तू जंगल जंगल क्या ढूंढें
तेरे रोम-रोम में राम-राम तू पत्थर में सर क्यों मारे
ओ मस्जिद तोड़ो, तोड़ो वे,
मंदिर तोड़ो, तोड़ो वे
इसमें नहीं मुज़ाका है..
ओ दिल मत तोड़ो किसी का बन्दे
ये घर ख़ास खुदा का है ये..
ख़ास खुदा का.. लोकी पंजवेले..
झूमो रे... गाओ रे...
Music By : कैलाश खेर, परेश कामथ, नरेश कामथ
Lyrics By : कैलाश खेर
Performed By : कैलाश खेर
चल बुल्ला चल ओत्थे चलिए
जित्थे सारे अन्हें
ना कोई साड्डी जात पिच्छाने
ना कोई सानु नन्हें
लाल पड़ा बाज़ार में रहा धूल लपटाए
नुखरे ठोकर मारे सुधरों ने लिया उठाय
दलाली लालन की
ये हाल जहाँ का लोकी पंजवेले
कर देने मज़ा का आशिक हरवेले
झूमो रे... गाओ रे...
साहेब मेरा बाणिया करता बणज ब्योपार
बिन डंडी बिन पालने तोल रहा संसार
नाम खुदा का लोकी पंजवेले..
तेरी काया नगर में राम-राम तू जंगल जंगल क्या ढूंढें
तेरे रोम-रोम में राम-राम तू पत्थर में सर क्यों मारे
ओ मस्जिद तोड़ो, तोड़ो वे,
मंदिर तोड़ो, तोड़ो वे
इसमें नहीं मुज़ाका है..
ओ दिल मत तोड़ो किसी का बन्दे
ये घर ख़ास खुदा का है ये..
ख़ास खुदा का.. लोकी पंजवेले..
झूमो रे... गाओ रे...