.

Tere Qadmon Pe Sar Hoga Lyrics

तेरे क़दमों पे सर होगा, कज़ा सर पे खड़ी होगी,
फिर उस सजदे का क्या कहना, अनोखी बंदगी होगी.

नसीम-ए-सुबह गुलशन में गुलों से खेलती होगी,
किसी की आखरी हिचकी किसी की दिल्लगी होगी.
दिखा दूंगा सर-ए-महफिल, बता दूंगा सर-ए-मेहशिर,
वो मेरे दिल में होंगे और दुनिया देखती होगी.
मज़ा आ जायेगा मेहशिर में फिर सुनने सुनाने का,
जुबां होगी वहां मेरी, कहानी आपकी होगी.

तुम्हें दानिस्ता महफिल में जो देखा हो तो मुजरिम,
नज़र आखिर नज़र है, बेइरादा उठ गयी होगी.
Report lyrics
Encore (2011)
Main Nashe Mein Hoon Mainu Tera Shabab (Punjabi) Chand Ke Saath Kai Dard Purane Nikle Ishq Ki Dastaan Hai Pyare Uske Hothon Pe Kuchh Kapta Rah Gaya Tere Qadmon Pe Sar Hoga Chule Ag De - Chariyaan Di Zoon Buri