.

Mera Sunder Sapna Beet Gaya Lyrics

मेरा सुन्दर सपना बीत गया
मैं प्रेम में सब कुछ हार गयी
बेदर्द ज़माना जीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
क्यों काली बदरिया छाई है
क्यों कली कली मुस्काई है
मेरी प्रेम कहानी खत्म हुई
मेरा जीवन का संगीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
ओ छोड़ के जाने वाले आ
दिल तोड़ के जाने वाले आ
आँखें असुवन में डूब गयीं
हँसने का ज़माना बीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया

हर रात मेरी दिवाली थी
मैं पिया की होने वाली थी
इस जीवन को अब आग लगे, आग लगे
इस जीवन को अब आग लगे
मुझे छोड़के जीवन मीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
Report lyrics