साँसे जीवन बिना, जीवन धड़कन बिना
है अधुरा जहान, तेरे बिना
तन है मन से जुदा, मन चमन गुमशुदा
खुदसे ना वासता, तेरे बिना
बेजुबान है जुबान, बेनिशान हर निशान
अजनबी आईना, तेरे बिना
मैं हूँ क्या तेरे बिना,
कुछ नहीं कुछ नहीं
ये समा तेरे बिना
आँखों से आंसू जैसे जुदा
ये जीना तेरे बिना,
कुछ नहीं कुछ नहीं
तुझ बिन मंजिल ही क्या
तुझ बिन मैफिल भी क्या
सूना दिल का मकान, तेरे बिना
इसको क्या मैं कहू
इश्क या फिर जूनून
युही कैसे जियू, तेरे बिना
मैं हूँ क्या तेरे बिना,
कुछ नहीं कुछ नहीं
ये समा तेरे बिना
साँसों से जीवन जैसे जुदा
ये जीना तेरे बिना,
कुछ नहीं कुछ नहीं
मैं हूँ क्या ... हां
जीवन से साँसे जैसे जुदा
ये जीना तेरे बिना,
कुछ नहीं कुछ नहीं
ये समा तेरे बिना
नींदों से सपने जैसे जुदा
ये जीना तेरे बिना,
कुछ नहीं कुछ नहीं
कुछ नहीं कुछ नहीं
कुछ नहीं
है अधुरा जहान, तेरे बिना
तन है मन से जुदा, मन चमन गुमशुदा
खुदसे ना वासता, तेरे बिना
बेजुबान है जुबान, बेनिशान हर निशान
अजनबी आईना, तेरे बिना
मैं हूँ क्या तेरे बिना,
कुछ नहीं कुछ नहीं
ये समा तेरे बिना
आँखों से आंसू जैसे जुदा
ये जीना तेरे बिना,
कुछ नहीं कुछ नहीं
तुझ बिन मंजिल ही क्या
तुझ बिन मैफिल भी क्या
सूना दिल का मकान, तेरे बिना
इसको क्या मैं कहू
इश्क या फिर जूनून
युही कैसे जियू, तेरे बिना
मैं हूँ क्या तेरे बिना,
कुछ नहीं कुछ नहीं
ये समा तेरे बिना
साँसों से जीवन जैसे जुदा
ये जीना तेरे बिना,
कुछ नहीं कुछ नहीं
मैं हूँ क्या ... हां
जीवन से साँसे जैसे जुदा
ये जीना तेरे बिना,
कुछ नहीं कुछ नहीं
ये समा तेरे बिना
नींदों से सपने जैसे जुदा
ये जीना तेरे बिना,
कुछ नहीं कुछ नहीं
कुछ नहीं कुछ नहीं
कुछ नहीं